Breaking Ticker

खनियांधाना पुलिस की कार्रवाई: 12 पेटी देशी शराब और बुलेरो वाहन जब्त, 10.60 लाख का माल बरामद


शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना खनियांधाना पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की।

दिनांक 27 अप्रैल 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अछरौनी-नदनवारा रोड पर सफेद रंग की बुलेरो गाड़ी को पकडऩे का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। तलाशी में वाहन से 12 पेटी देशी प्लेन शराब (600 क्वार्टर, 108 लीटर) बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 60,000 है, जबकि बुलेरो वाहन की कीमत ?10 लाख आँकी गई है। कुल जब्त माल की कीमत 10,60,000 है। आरोपी जितेन्द्र यादव उर्फ जीतू यादव निवासी धर्मपुरा, थाना मायापुर के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक सुरेश शर्मा, सउनि प्रवीण त्रिवेदी, सउनि राममसिंह भिलाला सहित पुलिस टीम का योगदान रहा।

इनका कहना है

अवैध मादक पदार्थ एवं शराब के खिलाफ कार्रवाई प्राथमिकता पर जारी रहेगी। इस प्रकार की सख्त कार्यवाहियां लगातार चलती रहेंगी।

सुरेश शर्मा

थाना प्रभारी खनियांधाना


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------