शिवपुरी- कोतवाली पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को 102.54 ग्राम स्मैक और साइन मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया है। जब्त सामग्री की कुल कीमत लगभग 25 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है। शिवपुरी शहर में लगातार स्मैक जैसे नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन की सूचनाएं मिल रही थीं। इस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मूले एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन तथा कोतवाली थाना प्रभारी टीआई कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। दिनांक 11 अप्रैल 2025 को टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि मेडिकल कॉलेज के सामने पाम पार्क तिराहे के पास एक संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल सहित खड़ा है। पुलिस टीम के पहुंचते ही युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नीरज राणा पुत्र गोरेलाल राणा, उम्र 25 वर्ष, निवासी दस्याखेड़ी, थाना मृगवास, जिला गुना बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से 102.54 ग्राम भूरे रंग का पदार्थ (स्मैक) तथा होंडा साइन मोटरसाइकिल बरामद की गई। दोनों को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संपूर्ण कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
गिरफ्तार आरोपी से नशीले पदार्थों की बिक्री और सेवन से जुड़े अन्य व्यक्तियों के बारे में पूछताछ जारी है। उसे शीघ्र ही माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। शहर को नशा मुक्त बनाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कार्रवाई है। पूर्व में भी कोतवाली पुलिस द्वारा कई मामलों में कार्यवाही की जा चुकी है, जिनमें अनेक आरोपी जेल में हैं। भविष्य में भी नशे के कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही जारी रहेगी। बाहर से शहर में नशीले पदार्थ लाने वालों की पहचान कर उनके खिलाफ भी NDPS एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही की जाएगी।
इस सराहनीय कार्रवाई में टीआई कृपाल सिंह राठौड़, उनि रामेंद्र सिंह चौहान, उनि. दीपक पालिया, प्रआर. नरेश यादव, रघुवीर पाल, प्रमोद पुरोहित, राहुल कुमार, भूपेन्द्र यादव, शिवांशु यादव, अजय यादव, भरत मिलन यादव, अजय यादव (द्वितीय), भोले सिंह, महाराज सिंह, अजीत सिंह, टिंकू सिंह, जगदीश रावत की भूमिका उल्लेखनीय रही।