पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सभी थाना प्रभारियों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 11 अप्रैल 2025 को थाना देहात पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक शमशान घाट रोड, हवाई पट्टी के सामने किसी वारदात की नीयत से देशी कट्टा लेकर घूम रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और मोनू जोशी पुत्र भरत जोशी, उम्र 21 वर्ष, निवासी जवाहर कॉलोनी, थाना देहात, जिला शिवपुरी को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर और एक जिंदा राउंड बरामद किया गया।
आरोपी के विरुद्ध थाना देहात में धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यवाही में इन पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:
निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव, प्रआर. 548 दीपचन्द, प्रआर. 281 आदेश धाकड़, प्रआर. 570 विनय सिंह, प्रआर. 342 मोहन सिंह चौहान, प्रआर. 302 सुरेन्द्र दुबे, प्रआर. 232 सतीश चौधरी, प्रआर. 380 धमेन्द्र सेगर, आर. 511 बदनसिंह, आर. 182 दिनेश सिंह, आर. 683 मनोज, आर. 708 रणवीर शर्मा।