Breaking Ticker

शिवपुरी के इतिहास में सबसे बड़ी कार्रवाई: 50 लाख की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

थाना देहात पुलिस की जबरदस्त कार्रवाई, 208.80 ग्राम स्मैक बरामद, आरोपी रंगलाल मीणा गिरफ्तार


शिवपुरी। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना देहात पुलिस को अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 208.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा नशा मुक्त शिवपुरी अभियान के तहत जिले के सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश दिए गए थे। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना देहात प्रभारी निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव एवं उनकी टीम द्वारा यह ऐतिहासिक कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई, न केवल शिवपुरी बल्कि पूरे संभाग में नशा विरोधी मुहिम को मजबूती देती है। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के नेतृत्व में यह कार्रवाई आने वाले समय में अपराधियों के लिए एक सख्त संदेश है। 

सूचना और गिरफ्तारी

14 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति वेयरहाउस के सामने इंडस्ट्रियल एरिया थाना देहात शिवपुरी में स्मैक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित दबिश दी और रंगलाल पुत्र कवरलाल मीणा (उम्र 40 वर्ष), निवासी ग्राम नीचे की कोली गुलखेड़ी, थाना घाटोली, जिला झालावाड़, राजस्थान को मौके से गिरफ्तार किया। उसके पास से 208.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है।

अतीत में भी पकड़ा गया है तस्कर

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पूर्व में भी वर्ष 2009-10 में थाना कुक्रेश्वर, जिला नीमच से साढ़े तीन क्विंटल डोडा चूरा और वर्ष 2024 में थाना कोतवाली झालावाड़ से 1.3 किलोग्राम डोडा चूरा के साथ पकड़ा जा चुका है।

टीम की सराहनीय भूमिका

इस सराहनीय कार्य में निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव के साथ-साथ उपनिरीक्षक सपना रावत, धर्मेन्द्र जाट (प्रभारी साइबर सेल), सहायक उपनिरीक्षक विनोद सिंह गुर्जर, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र दुबे, मोहन सिंह चौहान, विनय सिंह, दीपचंद्र, सुनील भार्गव, आदेश धाकड़, धमेन्द्र सेगर, आरक्षक बदन सिंह, दिनेश सिंह, सचेन्द्र शर्मा, मनोज कुमार, रणवीर शर्मा, राघवेन्द्र रावत एवं महिला आरक्षक शिल्पी गुप्ता की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

इनका कहना है

निरीक्षक रत्नेश सिंह यादव

वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक बड़े तस्कर को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। भविष्य में भी मादक पदार्थों के खिलाफ इसी प्रकार की सख्त कार्रवाई जारी रखेंगे।

रत्नेश सिंह यादव, थाना प्रभारी देहात


पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़

हमारे द्वारा लगातार नशे में लिप्त अवैध गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। देहात थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, जो सराहनीय है। इससे पहले कोतवाली पुलिस ने भी स्मैक पर कार्रवाई की थी। पुलिस की यह लगातार सक्रियता नशे के नेटवर्क को तोडऩे की दिशा में एक अहम कदम है।

डॉ. अमन सिंह राठौड़, पुलिस अधीक्षक, शिवपुरी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------