सुभाषपुरा पुलिस की कार्यवाही, आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना सुभाषपुरा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले के निर्देशन एवं एसडीओपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए थाना सुभाषपुरा पुलिस ने दो आरोपियों को 70 लीटर अवैध शराब एवं एक प्लेटिना मोटरसायकल सहित गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर 23 अप्रैल 2025 को सुभाषपुरा पुलिस ने आरोपियों ऐदल गुर्जर (उम्र 19 वर्ष) एवं गोलू गुर्जर (उम्र 18 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम सिकरावली, थाना भंवरपुरा, जिला ग्वालियर को उस समय पकड़ा जब वे अपने गांव से सतनवाड़ा की ओर अवैध रूप से शराब विक्रय हेतु मोटरसायकल से जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो प्लास्टिक कैनों में कुल 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब एवं प्लेटिना मोटरसायकल (कुल कीमत लगभग 70,500) जप्त की। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर उन्हें माननीय न्यायालय शिवपुरी में पेश किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सुभाषपुरा उ.नि. राजीव कुमार दुबे के नेतृत्व में प्रआर अभय सिंह, प्रआर अतिवल सिंह, प्रआर अनिल कुमार, आर रवि कुमार, आर अर्जुन जाट, महिला आरक्षक प्रीति राठौर एवं आर दामोदर भार्गव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।