स्कॉर्पियो में फिर मिला अवैध हूटर और नेम प्लेट: एक महीने में दूसरी बार कार्रवाई
शिवपुरी। कोतवाली पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर उसी स्कॉर्पियो पर कार्रवाई की, जिस पर ठीक एक महीने पहले अवैध हूटर और नेम प्लेट लगाने के चलते चालान किया गया था। वाहन मालिक रणवीर उर्फ हरिओम यादव पर इस बार 9 हजार रुपए का चालान काटा गया और हूटर-नेम प्लेट जब्त की गई।
23 मार्च को माधव चौक पर पहली बार स्कॉर्पियो पकड़ी गई थी, जिसमें लाल-सफेद लाइट, अवैध हूटर और नियम विरुद्ध नेम प्लेट लगी थी। उस वक्त 7 हजार का जुर्माना लगाया गया था।
23 अप्रैल को पुरानी मंडी क्षेत्र में वही स्कॉर्पियो फिर से अवैध रूप में मिली, जिसके बाद कोतवाली प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ ने तुरंत कार्रवाई की। प्रभारी ने साफ कहा—"कानून सभी के लिए एक समान है, चाहे पहली बार हो या दसवीं बार, नियम तोड़ने पर कार्रवाई तय है।" स्थानीय स्तर पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या यह रुतबा दिखाने का शौक है या कानून की खुली अवहेलना?