Breaking Ticker

शिवपुरी में भी बननी चाहिए हाईटेक गौशाला: गौवंश सड़क पर भटक रहे

दमोह की तर्ज पर हो व्यवस्था – गौ अभ्यारण्य निर्माण समिति संयोजक विनोद शास्त्री ने पशुपालन मंत्री लखन पटेल से की मांग


शिवपुरी। शिवपुरी जिले में दिनोंदिन बढ़ रहे आवारा गौवंश की समस्या गंभीर रूप ले रही है। शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक सड़कों पर गौवंश का खुलेआम विचरण न केवल यातायात में बाधा बन रहा है, बल्कि कई बार दुर्घटनाओं का कारण भी बन चुका है। ऐसे में गौ अभ्यारण्य निर्माण समिति, शिवपुरी के संयोजक विनोद शास्त्री ने पशुपालन मंत्री लखन पटेल से विशेष मांग की है कि शिवपुरी में दमोह जिले की तर्ज पर हाईटेक गौशाला का निर्माण कराया जाए।

शास्त्री ने अपने पत्र के माध्यम से बताया कि दमोह जिले के सीता नगर के पास 515 एकड़ भूमि पर हाईटेक गौशाला की योजना सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही है, जो एक सराहनीय पहल है। शिवपुरी जिले में भी गौवंश की संख्या अत्यधिक है और यहां भी ऐसी ही व्यवस्था की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि यदि शिवपुरी जिले में एक सुनियोजित और आधुनिक गौशाला बनाई जाती है, तो न केवल गौवंश की रक्षा संभव हो सकेगी, बल्कि यह धार्मिक और सामाजिक दृष्टिकोण से भी एक सकारात्मक कदम होगा। साथ ही इससे किसानों को भी राहत मिलेगी, क्योंकि खेतों में आवारा मवेशियों के घुसने से फसलें नष्ट हो रही हैं।

समिति ने की अपील

गौ अभ्यारण्य निर्माण समिति ने सरकार से मांग की है कि तत्काल इस दिशा में पहल कर शिवपुरी जिले में उपयुक्त भूमि चिन्हित की जाए और गौशाला निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। संयोजक विनोद शास्त्री ने कहा कि समिति इसके लिए हर संभव सहयोग देने को तैयार है।

संपर्क:विनोद शास्त्री, संयोजक, गौ अभ्यारण्य निर्माण समिति-मो. 9425766701


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------