शिवपुरी। कोलारस के प्रतिष्ठित कोलारस पब्लिक स्कूल में गुरुवार को दादा-दादी सम्मान समारोह (ग्रैंडपेरेंट्स डे सेलिब्रेशन) बड़े ही उत्साह और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजन और दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत, रंगारंग नृत्य प्रस्तुतियां और एक लघु नाटिका के माध्यम से परिवार में दादा-दादी के महत्व को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया। सभी प्रस्तुतियां एक से बढ़कर एक रही, जिसने उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया। विद्यालय की ओर से पधारे सभी दादा-दादी का शाल एवं नारियल भेंट कर आत्मीय स्वागत और सम्मान किया गया। सम्मान से अभिभूत दादा-दादी ने विद्यालय की इस पहल की सराहना की और बच्चों तथा शिक्षकों को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर बच्चों ने दादा-दादी पर आधारित लोकप्रिय फिल्मी गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे समूचा माहौल आनंद और भावनाओं से भर गया। कार्यक्रम में स्कूल के डायरेक्टर अनिल ठाकुर, संचालिका श्रीमती अलका ठाकुर, प्राचार्य केएम शर्मा सहित समस्त स्टाफ एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन बेहद सफल और सराहनीय रहा, जिसे उपस्थित जनों ने भरपूर सराहा।