श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में विशेष इंतज़ाम
शिवपुरी। हनुमान जयंती के अवसर पर दिनांक 12 अप्रैल को श्री बाकडे हनुमान मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे की संभावना है। इसी के मद्देनजऱ यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए यातायात थाना शिवपुरी द्वारा रूट चार्ट जारी किया गया है।
मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं-
- 1. भारी वाहन डायवर्जन-श्री बाकडे मंदिर मार्ग पर भारी भीड़ को देखते हुए ट्रक एवं बस जैसे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। ऐसे वाहन सुरवाया फोर लाइन एवं गुना नाका से होकर पडोरा मार्ग की ओर डायवर्ट किए जाएंगे।
- 2. ऑटो की पार्किंग व्यवस्था-श्रद्धालु ऑटो से आने पर अपने वाहन झाँसी रोड पर बाकडे मंदिर रोड के सामने सड़क किनारे पार्क कर सकेंगे।
- 3. दो व चार पहिया वाहनों की पार्किंग- मंदिर के सामने निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों को पार्क किया जाएगा। दर्शन उपरांत श्रद्धालु कोटा गाँव होते हुए झाँसी रोड की ओर लौट सकेंगे।
- 4. मंदिर मार्ग वन-वे रहेगा-बांकडे मंदिर जाने वाला मार्ग वनवे रहेगा। वापसी में श्रद्धालुओं को कोटा गाँव मार्ग से झाँसी रोड पर लाया जाएगा।
- 5. अन्य प्रमुख मंदिरों पर भी प्रबंध- थीम रोड स्थित मशापूर्ण मंदिर, लेटे हनुमान मंदिर एवं बालाजी हनुमान मंदिर पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ संभावित है। इसलिए कठमई तिराहा से सुबह 7:00 बजे से भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। आवश्यकता पडऩे पर यात्री बसों को भी डायवर्ट किया जाएगा।
यातायात प्रभारी की अपील
यातायात प्रभारी रणवीर सिंह यादव ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे अपने वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क करें और पुलिस व्यवस्था में सहयोग करें, जिससे सभी श्रद्धालुओं को बिना किसी असुविधा के दर्शन का लाभ मिल सके। यह सभी व्यवस्थाएँ पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन में की जा रही हैं, जिससे धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके।