थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान की अगुवाई में आईपीएल सट्टा गिरोह का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना रन्नौद प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई करते हुए आईपीएल सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना रन्नौद पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि हाजीबली दरगाह के पास एक व्यक्ति मोबाइल से आईपीएल 2025 क्रिकेट लीग के लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स मैच पर सट्टा खिला रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी, जहाँ एक युवक मोबाइल से सट्टा लगाते पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम हुकम सिंह पाल (32 वर्ष), निवासी मेहरौली, हाल माढा गणेशखेड़ा बताया। उसके पास से रियलमी मोबाइल और 200 रुपए नगद बरामद हुए। मोबाइल में 3700 रुपए का सट्टा लेन-देन मिला। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे चेतन लोधी, निवासी माढा गणेशखेड़ा द्वारा 20% कमीशन पर सट्टे की लिंक आईडी उपलब्ध कराई जाती थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ अपराध क्रमांक 63/25 धारा 40 सार्वजनिक जुआ अधिनियम एवं धारा 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अरविंद सिंह चौहान के साथ आरक्षक मंजीत मलिक, गोरे सिंह जादौन व सिद्धनाथ गौड़ की भूमिका भी सराहनीय रही।