Breaking Ticker

कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने की पीएम जनमन और आवास प्लस योजना की सख्त समीक्षा, लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी


केदार सिंह गोलिया, शिवपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने पीएम जनमन योजना, आवास प्लस, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, समग्र ई-केवाईसी, गौशाला चारागाह कार्यों, जल गंगा संवर्धन अभियान, खेत तालाब निर्माण सहित विभिन्न योजनाओं की गहन समीक्षा की।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन, सभी जनपद सीईओ, परियोजना अधिकारी, सहायक यंत्री और उपयंत्री उपस्थित रहे। कलेक्टर ने पीएम जनमन आवास और आवास प्लस में कम प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए दो टूक कहा कि यदि तय समयसीमा में कार्यों में तेजी नहीं लाई गई तो कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कलेक्टर के निर्देश 

  • -प्रत्येक ग्राम पंचायत में नोडल अधिकारी नियुक्त किए जाएं और व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय की जाए।
  • - जिन जनपदों में कार्य प्रगति धीमी है, वहां के अधिकारियों को तत्काल नोटिस जारी किया जाए।
  • -पीएम आवास परियोजना अधिकारी को नोटिस जारी कर जवाबदेही तय की जाए।
  • -जिन रोजगार सहायकों द्वारा फोटो अपलोड नहीं किए जा रहे या धन की मांग की जा रही है, उन्हें तत्काल बर्खास्त किया जाए।
  • - जिन हितग्राहियों के आवास स्वीकृत हैं, उनकी सभी किस्तें समय पर निर्गत की जाएं।
  • -आगामी बैठक तक संतोषजनक प्रगति न होने पर संबंधित जनपद सीईओ के विरुद्ध प्रस्ताव भेजा जाएगा।

जल गंगा संवर्धन अभियान के निर्देश

कलेक्टर ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सभी जल संरचनाओं की पहचान कर खेत तालाब, अमृत सरोवर एवं डगवेल रिचार्ज कार्यों की त्वरित समीक्षा करने के निर्देश दिए। सभी जनपद सीईओ को सरपंचों के साथ बैठक कर खासकर खेत तालाब एवं अमृत सरोवर के लिए जगह चिन्हित कर समय पर प्रशासकीय व तकनीकी स्वीकृति लेने के भी सख्त आदेश दिए गए हैं।

आधार अपडेट और सहरिया हितग्राहियों के लिए विशेष अभियान

कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि जिन सहरिया हितग्राहियों का आधार अपडेट न होने के कारण उनका नाम आवास योजना में नहीं जुड़ पा रहा है, उनके लिए विशेष आधार कैंप आयोजित किए जाएं, ताकि उन्हें भी योजना का लाभ समय पर मिल सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------