शिवपुरी। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की आगामी जयंती के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ द्वारा अम्बेडकर जयंती के एक दिन पूर्व शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्कों, मुख्य मार्गों एवं डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमाओं की स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई, धुलाई, पुताई सहित सौंदर्यीकरण से जुड़े अन्य कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अध्यक्ष एवं सीएमओ ने स्पष्ट किया कि जयंती के अवसर पर आमजन को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण मिले, इसके लिए नगर परिषद पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के समय नगर परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
अंबेडकर जयंती से पहले नपाध्यक्ष व सीएमओ ने किया शहर के पार्कों का निरीक्षण, दिए साफ-सफाई के निर्देश
0
7:07 pm
शिवपुरी। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की आगामी जयंती के मद्देनजर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शर्मा एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी इशांक धाकड़ द्वारा अम्बेडकर जयंती के एक दिन पूर्व शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पार्कों, मुख्य मार्गों एवं डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमाओं की स्थिति का जायजा लिया और साफ-सफाई, धुलाई, पुताई सहित सौंदर्यीकरण से जुड़े अन्य कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। अध्यक्ष एवं सीएमओ ने स्पष्ट किया कि जयंती के अवसर पर आमजन को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित वातावरण मिले, इसके लिए नगर परिषद पूरी तरह प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के समय नगर परिषद के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।
Tags