Breaking Ticker

व्यवस्था दुरुस्त करने कलेक्टर के निर्देश पर खाद्य प्रतिष्ठानों की जांच, एसडीएम की निगरानी में लिए गए सैंपल


शिवपुरी। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम और नापतोल निरीक्षक के संयुक्त दल ने शिवपुरी शहर में व्यापक जांच अभियान चलाया। इस निरीक्षण अभियान की निगरानी एसडीएम उमेश कौरव द्वारा की गई, जिसमें शहर के छह प्रतिष्ठानों से खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए गए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम उमेश कौरव ने बताया कि मिलावटी और खराब गुणवत्ता वाले खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी विष्णु दत्त शर्मा और नापतोल निरीक्षक आर.के. चतुर्वेदी के नेतृत्व में गठित दल ने नीलगर चौराहा स्थित महाकालेश्वर दूध डेयरी से खुला घी, प्रिंस दूध डेयरी से पनीर, शिव शक्ति मिक्स आइसक्रीम ग्वालियर बायपास से कुल्फी और बादाम शेक, गुरुद्वारा स्थित आमी डोसा वाला से आशीर्वाद नूडल्स पैक्ड, चावल व उड़द दाल डोसा आटा के सैंपल लिए। एसडीएम ने जंक फूड बेचने वालों को हिदायत दी कि वे सही तेल का उपयोग करें और किसी भी प्रकार से मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री न करें। यह अभियान शहरवासियों को सुरक्षित और शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------