Breaking Ticker

कोतवाली रोड पर बाबा साहब की रैली का भव्य स्वागत, प्रगति ट्रेडर्स व बाबा होटल परिवार ने लगाया स्वागत स्टॉल

शिवपुरी। विगत दिवस भारत रत्न, संविधान निर्माता बोधिसत्व बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती एवं बहुजन समाज पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित विशाल रैली का प्रगति ट्रेडर्स परिवार एवं बाबा होटल परिवार कांकर सतनवाड़ा की ओर से कोतवाली रोड, टीबी हॉस्पिटल के सामने विशेष स्वागत किया गया। परिवार द्वारा क्षेत्र में एकमात्र स्वागत स्टॉल लगाया गया, जहां फूल मालाओं से रैली में शामिल अतिथियों का अभिनंदन किया गया। साथ ही दूर-दराज के गांव, मोहल्ले और कस्बों से आए हुए अतिथियों के लिए पानी एवं बैठने की समुचित व्यवस्था कर सेवा भाव से स्वागत किया गया। यह रैली एक विशाल चल समारोह के रूप में निकाली गई, जिसका जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक समरसता और बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश प्रमुखता से उभर कर आया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------