Breaking Ticker

इंदौर में मनाया जाएगा डॉ. आंबेडकर जन्मोत्सव, शिवपुरी से आर.सी. दिवाकर होंगे प्रमुख प्रतिनिधि


शिवपुरी। भारतीय संविधान के शिल्पकार एवं सामाजिक न्याय के महानायक डॉ. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर द बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, मध्यप्रदेश शाखा के तत्वावधान में इंदौर में भव्य राज्य स्तरीय आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों से संगठन के पदाधिकारी एवं अनुयायी भाग लेंगे, जिनमें शिवपुरी जिले से आर.सी. दिवाकर, जो कि प्रदेश अध्यक्ष (उत्तर) एवं स्वागत अध्यक्ष के रूप में नामित हैं, प्रमुख प्रतिनिधि के रूप में शामिल होंगे।इस ऐतिहासिक आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में बाबा साहेब डॉ. आंबेडकर के पौत्र डॉ. भीमराव यशवंत अम्बेडकर साहब, जो कि राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, भारतीय बौद्ध महासभा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष, समता सैनिक दल हैं, विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। सुभाष जोजले, रिपोर्टिंग ट्रस्टी चेयरमैन और डॉ. एस.के. भंडारे, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, वी एच गायकवाड,  गोटम पाटिल, राष्ट्रीय सचिव (मुंबई) सहित कई वरिष्ठ बौद्ध नेता एवं कार्यकर्ता इस आयोजन में शिरकत करेंगे। डॉ. आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को इंदौर मुख्यालय में आयोजित होगी, जिसके पूर्वाभासस्वरूप 4 अप्रैल से ही विभिन्न सामाजिक जागरूकता कार्यक्रम, बौद्ध अनुशासन प्रशिक्षण, और तीन दिवसीय विशेष शिविरों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है। आर.सी. दिवाकर, शिवपुरी जिले में बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया की गतिविधियों के सक्रिय संयोजक और प्रदेश अध्यक्ष उत्तर (मध्यप्रदेश) हैं। वे कार्यक्रम की स्वागत अध्यक्षता भी करेंगे और सामाजिक समरसता, संगठनात्मक दिशा-निर्देशों व बौद्ध मूल्यों के संदेश को जनमानस तक पहुंचाने में भूमिका निभाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------