Breaking Ticker

एसडीओपी प्रशांत शर्मा ने रात्रि गस्त व थाना पिछोर का किया औचक निरीक्षण


शिवपुरी। रात्रि गस्त अवैध गतिविधियों को रोकने एवं अपराधियों पर कार्यवाही करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में दिनांक 26/27.04.2025 की रात्रि में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा रात्रि गस्त का निरीक्षण किया गया तथा थाना पिछोर का औचक निरीक्षण किया गया। रात्रि के समय अपराधों की रोकथाम एवं अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु एसडीओपी पिछोर द्वारा गश्त में लगे समस्त बल को चेक किया गया और उन्हें मुस्तैदी के साथ गश्त करने के निर्देश दिए गए। 

निरीक्षण के दौरान एसडीओपी पिछोर ने थाना पिछोर में उपस्थित बल के साथ थाने का भ्रमण किया, जहाँ साफ-सफाई संतोषजनक पाई गई। हवालात का निरीक्षण किया गया, जिसमें कोई भी आरोपी अथवा अन्य व्यक्ति उपस्थित नहीं पाया गया। थाने के अपराध, मर्ग, गुम इंसान, माइक्रो बीट, मेडिकल, गुण्डा एवं निगरानी रजिस्टरों की गहन जाँच की गई। साथ ही, लंबित अपराधों, चालानों, मर्ग एवं गुम इंसान प्रकरणों के शीघ्र निराकरण तथा लंबित गिरफ्तारी वारंट और स्थायी वारंटों की तामील कराने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। थाना स्टाफ को वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त आदेशों एवं निर्देशों का पूर्णत: पालन करने हेतु निर्देशित किया गया। रात्रि गश्त अधिकारी को गश्त को प्रभावी और नियमित रूप से करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। साथ ही, सीसीटीएनएस सिस्टम का निरीक्षण भी किया गया, जिसमें सभी ऐप्स सक्रिय पाए गए और निरीक्षण रिपोर्ट भी दर्ज की गई। एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने अपने निरीक्षण के दौरान कार्य में पारदर्शिता, तत्परता एवं सक्रियता बनाए रखने के निर्देश देते हुए कहा कि रात्रि गस्त के दौरान अपराधों की रोकथाम तथा अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण के लिए पुलिस बल को पूर्ण सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करना चाहिए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------