Breaking Ticker

थाना इन्दार पुलिस ने नाबालिग के अपहरण व बलात्कार के आरोपी को किया गिरफ्तार


शिवपुरी। विगत 7 अप्रैल 2025 को एक 42 वर्षीय फरियादी, निवासी ग्राम कुशुअन, थाना इन्दार ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी 17 वर्ष 10 माह की पुत्री को दिनांक 06-07.04.2025 की दरम्यानी रात किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर लिया गया है। प्रकरण में थाना इन्दार द्वारा अपराध क्रमांक 75/2025 धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देश पर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं एसडीओपी कोलारस विजय कुमार यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा की गई सतत प्रयासों के फलस्वरूप नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर लिया गया।  

जांच के दौरान प्रकरण में धारा 87, 64 बीएनएस एवं 3/4 पोक्सो एक्ट की वृद्धि की गई। अपहरण कर विवाह करने व बलात्कार करने वाले आरोपी जितेन्द्र पुत्र मिश्रीलाल जाटव, उम्र 24 वर्ष, निवासी ग्राम कुशुअन थाना इन्दार को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। उक्त र्कावाही में थाना प्रभारी दिनेश सिंह नरवरिया, सउनि बजरंग सिंह जादौन, सउनि जयनारायण, प्रधान आरक्षक वहीद खान, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र सिंह जाट, आरक्षक आलोक सिंह, आरक्षक गणेश शंकर मांझी, एवं आरक्षक शेलेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------