जनपद अध्यक्ष व सदस्यों ने भी उठाए थे सवाल
शिवपुरी। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के शिवपुरी जिले की पोहरी जनपद पंचायत के ग्राम दौरे के दौरान लापरवाही और अनुशासनहीनता पर नाराजगी जताने के बाद शासन ने कड़ा कदम उठाया है। मंत्री जी के तयशुदा कार्यक्रम के तहत 10 अप्रैल 2025 को ग्राम भ्रमण के दौरान जनपद पंचायत पोहरी के प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिर्राज शर्मा द्वारा बिना अनुमति विभागीय व्हाट्सएप ग्रुप में पूर्व प्रसारित कार्यक्रम के अतिरिक्त अलग से नया कार्यक्रम जारी किया गया, जिससे भ्रम की स्थिति बनी और मीडिया में गलत संदेश प्रसारित हुआ।
मंत्री जी की नाराजगी के साथ ही मौके पर मौजूद जनपद अध्यक्ष व जनपद सदस्यों ने भी सीईओ की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। इस पूरी स्थिति को गंभीरता से लेते हुए पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से सीईओ शर्मा को निलंबित कर दिया है।
निलंबन अवधि में उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
यह कार्यवाही विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना के आरोप में की गई है। निलंबन आदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अवर सचिव श्याम निकुंज द्वारा 11 अप्रैल 2025 को जारी किया गया।