शिवपुरी। थाना फिजीकल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी आकाश वाल्मीक (उम्र 21 वर्ष), निवासी लालमाटी मनियर, शिवपुरी, के पास से एक देशी कट्टा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
इस कार्यवाही के संबंध में थाना प्रभारी नवीन यादव को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक काले रंग की टी-शर्ट और लोवर पहनकर गणेश कुण्ड वारादरी के पास किसी आपराधिक वारदात की नीयत से हथियार के साथ घूम रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान उसके लोवर की बाईं ओर कमर में एक देशी कट्टा (315 बोर, लकड़ी का बट सहित) व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी आकाश वाल्मीक को मौके पर गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट की धाराओं 25/27 के तहत आपराधिक प्रकरण क्रमांक 102/25 पंजीबद्ध किया गया एवं उसे माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक निरोध में भेजा गया। इस कार्रवाई में निरीक्षक नवीन सिंह यादव, प्र.आर. 22 अंकित सिंह राजावत, प्र.आर. 640 मदन मोहन, आर. 755 पुष्पेन्द्र रावत, आर. 235 ब्रजदास धाकड़, आर. 1183 दीपक कुमार एवं सैनिक 288 रिंकू वाथम की सराहनीय भूमिका रही।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
यह कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के जीरो टॉलरेंस निर्देशों के तहत की गई, जिसमें जिले में अवैध हथियार, मादक पदार्थ, सट्टा, जुआ, अवैध खनन व शराब पर सख्ती बरतने के आदेश दिए गए हैं। अति. पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं सीएसपी संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में यह सफलता प्राप्त हुई।