केंद्र सरकार मुसलमानों को जायदाद के झगड़ों से बचाना चाहती है
शिवपुरी। भाजपा के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता धैर्यवर्धन ने आज पुरानी शिवपुरी के वार्ड क्रमांक 26 एवं इमामबाड़ा क्षेत्र के मुसलमानों को नए वक्फ कानून की जानकारी दी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार का यह कदम गरीब मुसलमानों के हित में होगा। धैर्यवर्धन ने बताया कि अल्लाह की राह में दान की गई संपत्तियों पर अब तक कुछ प्रभावशाली लोग मालामाल हो रहे थे, जबकि गरीब महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सहायता के लिए तरसते रहे हैं। सरकार अब इस व्यवस्था में पारदर्शिता लाना चाहती है। इससे पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं अल्पसंख्यक समाज के नागरिकों ने एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुना। नगर पालिका उपाध्यक्ष सरोज रामजी व्यास के निवास पर आयोजित अल्पसंख्यक गोष्ठी में धैर्यवर्धन ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से सरकार को सौ अरब रुपये की आमदनी का अनुमान है। इसीलिए वक्फ संपत्तियों का डिजिटलाइजेशन किया जा रहा है ताकि उनका सही प्रबंधन हो सके और मुस्लिम समाज अस्पताल, शिक्षा केंद्र तथा अन्य संस्थानों की स्थापना कर सके। धैर्यवर्धन ने जोर देकर कहा कि सरकार सभी को उनका जायज हक देना चाहती है लेकिन अनावश्यक दावेदारियों से देश की आगामी पीढ़ी को झगड़ों से बचाना चाहती है। कार्यक्रम में मुस्लिम पक्ष की बातों को भी धैर्यपूर्वक सुना गया और 'सबका साथ, सबका विकासÓ के संकल्प का भरोसा दिलाया गया। इस विचार गोष्ठी में गुड्डू खान, जाहिद खान, अशरफ खान, आजाद खान, मोहसिन खान, इमरान खान सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा नेता राघवेंद्र (गोलू) व्यास ने किया।