सीएमएचओ ने एफआईआर के दिए निर्देश, दस्तावेज न दिखा पाने पर हुई कार्रवाई
शिवपुरी। जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक और झोलाछाप चिकित्सकों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्याम मेडिकल के पास फिजिकल रोड स्थित कुरैशी क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दल में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील कुमार खंडोलिया, चिकित्सा अधिकारी डॉ. सौरभ तरवरिया, फार्मासिस्ट राघवेंद्र धाकड़ और बालेंदु रघुवंशी शामिल थे।
निरीक्षण के दौरान कथित डॉक्टर कुरैशी क्लिनिक संचालन से जुड़े दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके और घर से दस्तावेज लाने का बहाना बनाकर मौके से फरार हो गए। टीम द्वारा फोन के माध्यम से संपर्क की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने न तो फोन उठाया और न ही वापस लौटे। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जांच दल ने क्लिनिक को तत्काल सील कर दिया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर ने बताया, जिले में फर्जी चिकित्सकों और अवैध क्लीनिकोंं के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। दस्तावेज न होने और निरीक्षण के दौरान फरार होने की वजह से संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध पुलिस में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की यह कार्रवाई जिले में अवैध चिकित्सा संस्थानों पर सख्त रुख का संकेत है।