शिवपुरी। शहर के प्रसिद्ध गुरु नानक इंटरनेशनल विद्यालय में 17 अप्रैल 2025 (गुरुवार) को विधि (कानून) क्षेत्र से जुड़ा करियर परामर्श सत्र आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम भारत के सर्वोच्च न्यायालय की पूर्व न्यायमूर्ति रूमा पाल के मार्गदर्शन में संचालित संस्था आईडीआईए द्वारा सम्पन्न हुआ।
सत्र में आईडीआईए संस्था के निदेशक तुषांत शर्मा एवं परामर्शदाता आदित्य श्रीवास्तव ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को विधि क्षेत्र में उज्जवल भविष्य की संभावनाओं के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आईडीआईए एक गैर-लाभकारी संगठन है, जो देशभर के मेधावी विद्यार्थियों को विधि की पढ़ाई हेतु प्रेरित करता है। यह संस्था विद्यार्थियों को कॉमन लॉ प्रवेश परीक्षा (सीएलएटी) की तैयारी करवाने के साथ-साथ चयन के पश्चात छात्रवृत्ति और मार्गदर्शन भी प्रदान करती है। इस अवसर पर गुरु नानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं गुरु नानक इंटरनेशनल विद्यालय दोनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने विधि क्षेत्र से जुड़े प्रश्न पूछकर अपने मन की जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा समय-समय पर ऐसे प्रेरणास्पद व ज्ञानवर्धक सत्र आयोजित किए जाते हैं, जिससे छात्र अपने भविष्य के प्रति जागरूक और प्रेरित हो सकें।