शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में जिले में अपराध नियंत्रण एवं अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए रात्रि गश्त को प्रभावी बनाया जा रहा है। इसी क्रम में बीती रात एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा ने रात्रि गश्त के दौरान अमोला थाने का औचक निरीक्षण किया और थाना व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया।
निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई उत्तम पाई गई, वहीं हवालात में कोई भी आरोपी या अन्य व्यक्ति उपस्थित नहीं था। एसडीओपी ने अपराध, मर्ग, गुम इंसान, माइक्रो बीट, मेडिकल, गुंडा और निगरानी रजिस्टरों की गहनता से जांच की। लंबित अपराधों, चालानों, मर्ग और गुम इंसान मामलों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए, साथ ही लंबित गिरफ्तारी वारंट एवं स्थाई वारंटों की तामीली के लिए भी स्पष्ट हिदायत दी गई। उन्होंने समस्त स्टाफ को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा, वहीं गश्त पर तैनात अधिकारियों को सजग और सक्रिय रहकर गश्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीसीटीएनएस सिस्टम की भी जांच की गई, जिसमें सभी एप सक्रिय अवस्था में पाए गए और निरीक्षण रिपोर्ट समय पर दर्ज की गई। निरीक्षण के समय थाना प्रभारी अंशुल गुप्ता की उपस्थिति में थाना अमोला की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद एवं अनुशासित रूप से संचालित होती पाई गईं। यह भी उल्लेखनीय है कि एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहते हैं और पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में पुलिस व्यवस्थाओं को अधिक सक्रिय और प्रभावी बनाने में सतत रूप से जुटे हुए हैं।