Breaking Ticker

"माँ-बाप मर गए… अब प्यार ही मेरा परिवार है" — आर्य समाज में विवाह कर बोली युवती, देखें Video

प्रेमी जोड़े ने आर्य समाज में की शादी, युवती बोली- 'मेरे लिए घरवाले मर चुके हैं'


शिवपुरी: जिले की खनियाधाना तहसील से एक प्रेमी जोड़े ने समाज की मर्यादाओं को चुनौती देते हुए अपने प्रेम को वैवाहिक बंधन में बाँध दिया। चंद्रशेखर सेन पुत्र बद्रीप्रसाद सेन और नैना साहू पुत्री बल्लू साहू ने ग्वालियर स्थित आर्य समाज संस्कृति संस्थान में जाकर शादी कर ली। विवाह के बाद दोनों ने एक वीडियो जारी कर अपनी शादी की सूचना सार्वजनिक की है।

वीडियो में युवती नैना साहू ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि, “मैं अपनी मर्जी से घर से भागी हूं। मेरे लिए मेरे घरवाले अब मर चुके हैं और मैं उनके लिए। मैंने अपनी मर्जी से चंद्रशेखर सेन से विवाह किया है। इसमें किसी प्रकार की जोर-जबरदस्ती नहीं की गई है।” दोनों ने अपने वैवाहिक जीवन में प्रवेश करने की बात कहते हुए अपील की कि उन्हें अब स्वतंत्र रूप से जीवन जीने दिया जाए और उनका पीछा न किया जाए।


समाज के लिए एक सोचने वाली बात

आज के समय में बच्चों के बीच बढ़ती स्वतन्त्रता और भावनात्मक निर्णयों से कई घटनाएं खड़ी हो रही हैं। ऐसे में माता-पिता की जिम्मेदारी बनती है कि वे अपने बच्चों का पालन-पोषण सिर्फ शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और भावनात्मक रूप से भी करें। संस्कारों की नींव मजबूत होनी चाहिए ताकि वे सही-गलत का निर्णय खुद कर सकें और जीवन की दिशा सही चुन सकें।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Kedar Singh Goliya, Mo.- 7999366077
......

......

------------

-------------


-------
---------